बालदिवस पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर छोटे बच्चों को फल, टॉफी व बिस्किट वितरित किये।

बच्चे मन के सच्चे इसका प्रमाण आज  छोटे बच्चों को देखकर होता है। गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सदस्यों द्वारा छात्रसभा अध्यक्ष अरुण नागर के नेतृत्व में खेरली नहर के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर छोटे बच्चों को फल, टॉफी व बिस्किट वितरित किये।


" alt="" aria-hidden="true" />
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सरंक्षक संजय भैया ने बताया कि आज बाल दिवस के मौके पर संगठन के सदस्यों द्वारा खेरली नहर के पास स्थित झुग्गियों में जाकर वहां पर मौजूद सभी बच्चों को केले,अमरूद,टॉफी व बिस्किट के पैकेट वितरित किये। संजय भैया ने बताया कि सभी बच्चे फल पाकर काफी प्रसन्न नजर आए।उन्होंने बताया कि जिस पर पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चो के लिए आदर्श बने उसी प्रकार सभी को बच्चों के लिए कार्य करने चाहिए।जिससे उनकी जरूरते पूरी हो सके। 
छात्र सभा अध्य्क्ष अरुण नागर ने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा जल्द ही गरीब बच्चों के लिए जर्सी व स्वेटर वितरित किये जायेंगे।उन्होंने कहा कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन जल्द ही छोटे व गरीब बच्चों के लिए शिक्षा व्यवस्था के लिए भी जरूरी पहल करेगा।जिससे कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष मा. दिनेश नागर,अरुण नागर,प्रेम प्रधान, हरेन्द्र कसाना, राकेश नागर आदि लोग मौजूद रहे।



Popular posts
<no title>19 महामारी के दौरान किए गए लॉक डाउन की अवधि में जनपद के नागरिकों को ताजा फल एवं सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील
Image
कर्मचारियों ने आम सभा में हड़ताल संबंधी निर्णय लेने के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष को किया अधिकृत
Image
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेपार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर लगातार 6 वे दिन जरूरत मंद 250 लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया।
सतर्क रहें बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलेंफोनरवा
Image