गौतम बुद्ध नगर अवैध शराब को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,1150 अवैध शराब की पेटी बरामद

गौतम बुद्ध नगर " alt="" aria-hidden="true" />जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार जनपद की आबकारी विभाग की टीम, एस.एस.एफ मेरठ ईकाई की टीम व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा कल दिनांक 10.11.2019 को प्रातः जेवर टोलप्लाजा पर अवैध शराब की तस्करी के सदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक सं.UP 78 AT 6009 की तलाशी लेने पर 1150 पेटी कुल 55200 पौवा "555 गोल्ड व्हिस्की "  फार सेल चण्डीगढ़ की अवैध शराब बरामद हुई। बरामद शराब के साथ चालक नरेन्द्र पुत्र शिव दास नि. ग्राम अकबर पुर बरौट, थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 63/72, आई.पी.सी.की धारा 420, 467, 468, 471 व एम.वी.एक्ट की धारा 207 के अन्तर्गत थाना जेवर मे अभियोग पंजीकृत कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन में सघन जांच अभियान विभागीय अधिकारियों के द्वारा संचालित किया जा रहा है जो आगे भी नियमित रूप से इसी प्रकार जारी रहेगा।


 


Popular posts
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेपार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर लगातार 6 वे दिन जरूरत मंद 250 लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया।
जन औषधि परियोजना के तहत सभी को सस्ते मूल्यों पर गुणवत्ता युक्त जेनेरिक औषधियों की उपलब्धता:सांसद
Image
जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा आज सुबह 5:00 बजे कोषागार के डबल लॉक में अपना कार्यभार किया गया ग्रहण
Image
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा का समाज के लिए बड़ा निर्णय कैलाश हॉस्पिटल समूह की ओर से 100 बैड
Image
<no title>19 महामारी के दौरान किए गए लॉक डाउन की अवधि में जनपद के नागरिकों को ताजा फल एवं सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील
Image