गौतम बुद्ध नगर " alt="" aria-hidden="true" />
अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 12.02.2020 को समय लगभग 11.30 बजे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 एवं क्षेत्र 6 जनपद गौतमबुध नगर की सयुकत टीम द्वारा एक मूर्ति चौराहा के निकट वाहन चैकिंग के दौरान एक टाटा 407 वाहन रजि नं UP20 AT 0840 के डाला से 220 पेटी (कुल 10560 पौवा) क्रेजी रोमियो ब्रांड अंग्रेजी मदिरा फार सेल इन छत्तीसगढ़ राज्य बरामद की गयी ।वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। मौके से फरार अज्ञात वाहन चालक एवं वाहन स्वामी इसरार अहमद पुत्र इकरार अहमद निवासी 96, आदमपुर रसूलपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के खिलाफ धारा 63/72 EX ACT ,IPC 420 के अंतर्गत थाना विसरख में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।क्रेजी रोमियो ब्रांड अंग्रेजी मदिरा निर्माण इकाई एन वी डिसटलर्रस एंड ब्रेबरेज, पटियाला, पंजाब के प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया है कि अवैध शराब को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन में लगातार जनपद में अभियान संचालित किया जा रहा है।
गौतम बुद्ध नगर डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग अवैध शराब को लेकर निरंतर संचालित कर रहा है अभियान। चलाए गए अभियान के अंतर्गत अवैध शराब बरामद वाहन किया गया सीज।