गौतम बुद्ध नगर डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग अवैध शराब को लेकर निरंतर संचालित कर रहा है अभियान। चलाए गए अभियान के अंतर्गत अवैध शराब बरामद वाहन किया गया सीज।

गौतम बुद्ध नगर " alt="" aria-hidden="true" />अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार  दिनांक 12.02.2020 को समय लगभग 11.30 बजे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 एवं क्षेत्र 6 जनपद गौतमबुध नगर की सयुकत टीम द्वारा  एक मूर्ति चौराहा के निकट वाहन चैकिंग के दौरान एक टाटा 407 वाहन रजि नं UP20 AT 0840 के डाला से 220 पेटी  (कुल 10560 पौवा) क्रेजी रोमियो ब्रांड अंग्रेजी मदिरा फार सेल इन छत्तीसगढ़ राज्य बरामद की गयी ।वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। मौके से फरार अज्ञात वाहन चालक एवं वाहन स्वामी इसरार अहमद पुत्र इकरार अहमद निवासी 96, आदमपुर रसूलपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के खिलाफ धारा 63/72 EX ACT ,IPC 420 के अंतर्गत थाना विसरख में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।क्रेजी रोमियो ब्रांड अंग्रेजी मदिरा निर्माण इकाई एन वी डिसटलर्रस एंड ब्रेबरेज, पटियाला, पंजाब के प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया है कि अवैध शराब को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन में लगातार जनपद में अभियान संचालित किया जा रहा है।



Popular posts
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेपार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर लगातार 6 वे दिन जरूरत मंद 250 लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया।
जन औषधि परियोजना के तहत सभी को सस्ते मूल्यों पर गुणवत्ता युक्त जेनेरिक औषधियों की उपलब्धता:सांसद
Image
जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा आज सुबह 5:00 बजे कोषागार के डबल लॉक में अपना कार्यभार किया गया ग्रहण
Image
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा का समाज के लिए बड़ा निर्णय कैलाश हॉस्पिटल समूह की ओर से 100 बैड
Image
<no title>19 महामारी के दौरान किए गए लॉक डाउन की अवधि में जनपद के नागरिकों को ताजा फल एवं सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील
Image