गौतम बुद्ध नगर दिनाॅक 8 फरवरी 2020 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन।

" alt="" aria-hidden="true" />जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये समय रहते तैयारी पूर्ण करने के निर्देश।जिलाधिकारी बी0एन0सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आहवान करते हुये उन्हे जानकारी दी है कि आगामी 08 फरवरी, 2020 को पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित होने वाली लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली व पानी से सम्बन्धित मामलें, धारा 138 एन0आई0एक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद एवं प्री-लिटीगेशन मामलें, मामलों के अतिरिक्त राजस्व व लघु शमनीय व वैवाहिक विवाद, भूूमि अध्याप्ति वाद, बैंक रिकवरी वाद, लेवर डिस्पयूट केस तथा अन्य प्रकृति के वादों का निस्तारण किया जायेगा। अतः अधिक से अधिक सख्या में पहुॅच कर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि आयोजित लोक अदालत को जनपद में सफल बनाने के लिये व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायें तथा अपनी विभागीय तैयारियाॅ पूर्ण करने की कार्यवाही समय रहते कर ली जाये, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण संभव हो सकें। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित/नियत/निस्तारित वादों/प्रकरणों की सूचनायें निर्धारित प्रारूप पर समय रहते सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद गौतमबुुद्धनगर व अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध करा दें। 



Popular posts
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेपार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर लगातार 6 वे दिन जरूरत मंद 250 लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया।
जन औषधि परियोजना के तहत सभी को सस्ते मूल्यों पर गुणवत्ता युक्त जेनेरिक औषधियों की उपलब्धता:सांसद
Image
जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा आज सुबह 5:00 बजे कोषागार के डबल लॉक में अपना कार्यभार किया गया ग्रहण
Image
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा का समाज के लिए बड़ा निर्णय कैलाश हॉस्पिटल समूह की ओर से 100 बैड
Image
<no title>19 महामारी के दौरान किए गए लॉक डाउन की अवधि में जनपद के नागरिकों को ताजा फल एवं सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील
Image