दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली सरकार ने फ्री वाई-फाई का तोहफा दिया है। बृहस्पतिवार को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 109 बस स्टॉप पर यह सुविधा शुरू की गई। छह महीने के भीतर पूरी दिल्ली फ्री वाई-फाई की जद में होगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईटीओ से इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसी दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दूसरे कार्यक्रम में फीता काटा। साथ ही वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आईटीओ के कार्यक्रम से जुड़े। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली दुनिया में पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां सरकार की तरफ से पूरे शहर के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरू होने जा रही है। दिल्ली को वैश्विक स्तर का अत्याधुनिक शहर बनाने में मदद मिलेगी। अभी 109 जगहों से इसकी शुरुआत की जा रही है। आगे हर सप्ताह 500 हॉट स्पॉट लगेंगे। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पूरी दिल्ली में वाई-फाई के लिए 11 हजार हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे। इसमें से 4000 बस स्टॉप पर लगेंगे। बाकी 7 हजार सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में 100 हॉट स्पॉट लगेंगे। कुछ हॉट स्पॉट 200 एमबीपीएस के होंगे और कुछ 50 एमबीपीएस स्पीड के होंगे। केजरीवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली सरकार है, जिसने चुनाव में किए गए हर वायदे को पूरा कर दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हर व्यक्ति को हर महीने 15 जीबी व हर दिन 1.5 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस होगी। कुछ जगह यह 200 एमबीपीएस तक रहेगी। एक हॉट स्पॉट से 150 से 200 लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लिहाज से एक समय में कम से कम 22 लाख उपभोक्ता इस योजना का फायदा ले सकेंगे।
एप से चलेगा वाईफाई
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इसके लिए एक एप बनाया गया है। जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा। एप में उपभोक्ता को अपनी केवाईसी की डिटेल भरनी होगी। केवाईसी भरने के बाद उसके फोन में ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद इंटरनेट चालू हो जाएगा। फिर अगले एक सप्ताह तक पूरी दिल्ली में फ्री वाई-फाई का बिना कटे इस्तेमाल कर सकेंगे। एक हॉट स्पॉट से दायरे से निकलने पर वह अपने आप दूसरे हॉट स्पॉट से जुड़ जाएगा।
हॉट स्पॉट से जुड़ेंगे सीसीटीवी
दिल्ली में लगे सीसीटीवी कैमरों को फ्री वाई-फाई सिस्टम से जोड़ा जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ रुपये से कम खर्च होंगे। वाई-फाई योजना के लिए किराया मॉडल अपनाया गया है। इसमें प्रतिमाह हॉट स्पॉट के लिए निर्धारित राशि देय होगी। वहीं, हॉट स्पॉट के लिए बिजली की आपूर्ति रियायत दर पर ली जाएगी।
इन जगहों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा शुरू
. कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन
. कश्मीरी गेट आईएसबीटी
. आईटीओ बस स्टैंड
. मंडी हाउस बस स्टैंड
. दिल्ली सचिवालय
. इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन
. दिल्ली विश्वविद्यालय बस स्टैंड
. सराय काले खां बस स्टैंड
एक नजर
. दिल्ली के लोगों को मुफ्त वाई-फाई प्रदान करने के काम पर 99.50 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे।
. आईटी विभाग के पास इसका स्वामित्व होगा।
. पीडब्ल्यूडी इसे लागू करेगी।