वज़ीर एक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड; 24 घंटे के ट्रेडिंग वॉल्यूम में 200 बीटीसी पार किया

यदि कोई व्यक्ति लगन के साथ निरंतर काम करता रहे तो निश्चित रूप से सफलता उसके कदम चूमती है। भारत के अग्रणी व सबसे भरोसेमंद क्रिप्टो करेंसी ऐक्सचेंज प्लैटफॉर्म वज़ीर एक्स इस बात का दमदार सबूत है। मुंबई के इस ऐक्सचेंज ने हाल ही में 200 बीटीसी का आंकड़ा पार कर के अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ा है; एक ही दिन में 6 करोड़ रुपए की ट्रेडिंग दर्ज की गई। हाल के समय में किसी भी भारतीय ऐक्सचेंज द्वारा 24 घंटों में हासिल किया गया यह सबसे ऊंचा वॉल्यूम है।


 


रिकॉर्ड ब्रेकिंग ट्रांज़ेक्शन वॉल्यूम के साथ वज़ीर एक्स ने पैमाने को काफी ऊंचा उठा दिया है और वर्तमान में परिचालन कर रहे भारतीय ऐक्सचेन्जों की आकांक्षाओं को भी नई ऊंचाई प्रदान की है। वज़ीर एक्स को अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है और ऐसे में बियर मार्केट में उच्च प्रदर्शन करने से इसकी उपलब्धि और अधिक खास हो गई है। इससे जाहिर होता है की भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा क्रिप्टो करेंसी संबंधी बैंकिंग विनिमय पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद भारतीयों का क्रिप्टो करेंसी पर भरोसा कितना बढ़ रहा है।


 


इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग आंकड़े पर टिप्पणी करते हुए वज़ीर एक्स के सह-संस्थापक व सीईओ निश्चल शेट्टी ने कहा, ’’हमें आश्चर्य मिश्रित खुशी हुई है की वज़ीर एक्स पर एक ही दिन की ट्रांज़ेक्शन 200 बीटीसी पार कर गई। यह बहुत कमाल की बात है और इससे हमारा भरोसा इस बात पर और ज्यादा मजबूत हुआ है की भारतीय युवा क्रिप्टो चाहते हैं और इसे पाने के लिए आगे बढ़कर कोशिश करने को तैयार हैं। साथ ही मैं सरकार से भी यह आशा करता हूं की वे समझें की युवाओं का यह देश क्या चाहता है और ऐसे सकारात्मक नियम लेकर आएं जिनसे भारत में क्रिप्टो की वृद्धि को बल मिले।’’


 


भारत के सबसे युवा क्रिप्टो ऐक्सचेंज के तौर पर वज़ीर एक्स निश्चित तौर पर बहुत आगे बढ़ आया है। यह ऐक्सचेंज सातों दिनों के चौबीसों घंटे भारतीयों को क्रिप्टो के लिए कैश-इन और कैश-आउट देते हुए उन्हें सबसे तेज़ पी2पी अनुभव प्रदान कर रहा है। इसके अलावा, ऐक्सचेंज का ट्रेडिंग वॉल्यूम भी निरंतर बढ़ रहा है, महीने दर महीने यह 54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर रहा है। दिसंबर महीने में वज़ीर एक्स पर कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 2300 बीटीसी या 60 करोड़ रुपए रहा है।



Popular posts
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेपार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर लगातार 6 वे दिन जरूरत मंद 250 लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया।
जन औषधि परियोजना के तहत सभी को सस्ते मूल्यों पर गुणवत्ता युक्त जेनेरिक औषधियों की उपलब्धता:सांसद
Image
जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा आज सुबह 5:00 बजे कोषागार के डबल लॉक में अपना कार्यभार किया गया ग्रहण
Image
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा का समाज के लिए बड़ा निर्णय कैलाश हॉस्पिटल समूह की ओर से 100 बैड
Image
<no title>19 महामारी के दौरान किए गए लॉक डाउन की अवधि में जनपद के नागरिकों को ताजा फल एवं सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील
Image