वेव मॉल में 14 से 16 फरवरी तक चलेगा महोत्सव

" alt="" aria-hidden="true" />। सीडी फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरे अंतर्राष्ट्रीय फूड एंड फैशन महोत्सव का आज रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जहां ट्यूनिशियाई डिजाइर द्वारा डिजाइन किए गए कलेक्शन पर मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा वहीं, शिवानी कश्यप की लाइव परफारमेंस ने लोगों को भरपूर मनोरंजित किया। और करे भी क्यों न जब वेलेंटाइनडे का दिन हो तो वैसे भी मॉल में कई जोडें नजर आ ही जाते हैं। यह महोत्सव 14 से 16 फरवरी 2020 तकनोएडा स्थित वेव मॉल में किया जा रहा है। इसमें 15 देशों के फैशन औऱ फूड प्रेमी भाग ले रहे हैं। सीडी फाउंडेशन की फाउंडर डाइरेक्टर चारू दास ने बताया किइस कार्यक्रम में लाइव बैंड्सफैशन शोग्लोबल बाज़ारोंफूड काउंटर्स आदि लगाए गए हैं। इस फेस्ट के पीछे मूल विचार विभिन्न देशों के सभी लोगों को वासुधैव कुटुम्बकम के मूल मोटो के साथ लाना हैजिसका अर्थ है "दुनिया" एक परिवार है


इसमें भाग लेने वाले देशों में अफगानिस्तानजापानरूसट्यूनीशियावियतनामचेक गणराज्यहंगरीभारतकिर्गिस्तानलेबनानफिलिस्तीनपोलैंडट्यूनीशियातुर्की और यूएई के हस्तशिल्प स्टाल होंगे। साथ ही लोकप्रिय भारतीय कलाकार शिबानी कश्यप और हंगेरियन पियानोवादक नॉर्बर्ट केल भी अपने प्रदर्शन का प्रदर्शन कर रहे हैं।


 



Popular posts
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर नेपार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के दिशा निर्देश पर लगातार 6 वे दिन जरूरत मंद 250 लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया।
जन औषधि परियोजना के तहत सभी को सस्ते मूल्यों पर गुणवत्ता युक्त जेनेरिक औषधियों की उपलब्धता:सांसद
Image
जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा आज सुबह 5:00 बजे कोषागार के डबल लॉक में अपना कार्यभार किया गया ग्रहण
Image
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा का समाज के लिए बड़ा निर्णय कैलाश हॉस्पिटल समूह की ओर से 100 बैड
Image
<no title>19 महामारी के दौरान किए गए लॉक डाउन की अवधि में जनपद के नागरिकों को ताजा फल एवं सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील
Image