अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7 मार्च को निरमुक्ता संस्था द्वारा सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर के पास बने पार्क में स्वाभिमान नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह "स्वाभिमान आत्म रक्षा के लिए उठाया हुआ एक कदम है जो हमारे देश की हर लड़की हर औरत और हर बच्चे की मदद करेगा अपने आप को सड़कों पर अस्पतालों में ऑफिस में सुरक्षित रखने के लिए है।" यह जानकारी आज नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में हेमंग अरोड़ा , क्षवि गोयल व वैशाली पूरी ने दी।